राजनीतिक रेलिया, अन्य आयोजनों पर भी लाउड स्पीकर नियंत्रण का समान रूप से कानून हो - ठाकुर
रोजगार देने की बजाय रोजगार छीन रही है सरकार- ठाकुर
भारत सागर न्यूज/देवास। आम आदमी पार्टी की विचारधारा समानता की विचारधारा है। जो भी निर्णय लिया जाय वह समान रूप से लिया जाना चाहिए। हाल ही में मप्र सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को नियंत्रित करना ठीक है, लेकिन अंडे की दुकानों को जो बेरोजगार अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ कर जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे उन्हें बेदखल कर उनकी रोजी-रोटी छीनकर सरकार अन्याय कर रही है। मप्र सरकार का लाउडस्पीकर या जो भी निर्णय उसका हम स्वागत करते हैं। लेकिन यह कानून सभी के लिए एक समान रूप से लागू करना चाहिए। धार्मिक स्थलों से जिस तरह से लाउडस्पीकर नियंत्रित किए गए है। उसी प्रकार राजनीतिक रैलियों एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में तेज आवाज में बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर पर भी नियंत्रण किया जाय। कानून सभी के लिए समान रूप से हो, भेदभाव रहित हो।
साथ ही सरकार द्वारा अंडे की दुकानों को खुले में बेचने पर प्रतिबंध लगाना न्यायोचित नही है। तानाशाही निर्णय से अंडे के ठेले लगाने वाले कई गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पहले बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाए उसके बाद ही इस तरह का निर्णय लिया जाना चाहिए। अभी जो निर्णय लिया गया है वह तानाशाही पूर्ण है। इस दौरान नगर अध्यक्ष सलमान सदर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवयुक्त जिला अध्यक्ष अंसार खान को नियुक्ति पत्र भेंट कर पुष्प मालाओं से अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई।
इनकी नियुक्ति आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में प्रदेश प्रभारी बीएस जून एवं प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल द्वारा लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर की गई है। इस अवसर पर लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जाकिर खान, पूर्व संगठन मंत्री,दीपक मालवीय ,अफसर अली, फतेह मोहम्मद शेख, नासिर शेख, सुनील चौहान, हुसैन शेख, मेहरबान मालवीय,सादिक खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी नगर अध्यक्ष सलमान सदर ने दी।
Comments
Post a Comment