बिलावली शिव मंदिर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का किया रोपण



भारत सागर न्यूज/देवास। श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति द्वारा प्रदेश व शहर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा वृहद पौधारोपण अभियान के अंतर्गत रविवार को मक्सी रोड बिलावली स्थित महाकाल मंदिर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण मंदिर पुजारी के नेतृत्व में किया गया। समिति सचिव घनश्याम मोदी एवं उपाध्यक्ष रूक्मणि परमार ने बताया कि कोरोना के बाद से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शहर के धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक उद्यानों, मुक्तिधाम पर अनगिनत पौधारोपण एवं औषधीय पौधों का रोपण एवं वितरण का कार्य सतत रूप से चल रहा है। 



जिसके तहत बिलावली महाकाल मंदिर परिसर में बेलपत्र, पारिजात, तुलसी, आंवला, खीरनी, आम, जाम, सीताफल, जामुन सहित अन्य औषधीय पौधों का रोपण कर शहर को हरा भरा करने का संकल्प दिलाया। यह क्रम सतत रूप से प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलता रहेगा। समिति द्वारा 17 दिसम्बर, रविवार को सारंगपुर स्थित नवीन शिव मंदिर परिसर में पौधों का रोपण एवं 18 दिसम्बर, सोमवार को पांचवा श्रीजी तुलसी वन का निर्माण बिलावली परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर समिति शांति सोनी, वेद सोनी, अनुराधा नीमा, लीना तोमर, सुनील सोनी सहित दर्शनार्थी उपस्थित थे। उक्त जानकारी चंद्रकांत नीमा ने दी। 













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में