विश्वकर्मा नगर देवास में आवासीय प्लाट पर संचालित नमकीन सेव फैक्ट्री को बंद किया
भारत सागर न्यूज़/देवास - अनुविभागीय दण्डाधिकारी देवास ने मोहित चावडा प्रोप्रायटर आशिक फुड प्रोडक्ट द्वारा विश्वकर्मा नगर देवास में आवासीय प्लाट पर टीन शेड लगाकर संचालित की जा रही नमकीन सेव फैक्ट्री द्वारा फैलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रदूषण पर एक पक्षीय आदेश पारित कर सेव फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद किया है।
इसे भी पढे - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रुप में बूथ स्तर पर मनाई गई
उल्लेखनीय है की रहवासियों द्वारा विश्वकर्मा नगर देवास में आवासीय प्लाट पर टीन शेड लगाकर संचालित की जा रही नमकीन सेव फैक्ट्री फैलाये जा रहे प्रदूषण की शिकायत की थी। जिस पर जांच के बाद नमकीन सेव फैक्ट्री को बंद किया गया।
Comments
Post a Comment