जिले में ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पखवाड़ा अंतर्गत हो रहे है जागरूकता कार्यक्रम
- जिले में मानव श्रंखला, रेड रिबन, शिविर और कार्यशाला हुई आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में विश्व एड्स दिवस अन्तर्गत 15 दिसंबर तक ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस अन्तर्गत विश्व एड्स दिवस पखवाडा में नगर निगम देवास के अधिकारी, सफाई कर्मचारियों सहित कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारियों को एचआईवी/एड्स के कारण, बचाव के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। अखिलेश पंवार पीओ श्वेतना ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एचआईवी/एड्स, एआरटी केन्द्र एवं एसटीआई केन्द्र के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी।
इसे भी पढे - श्रमिकों, ट्रक ड्राइवरों व हेल्परों को एचआईवी/एड्स, एस.टी.आई. व टी.बी. के बारे मे दी जानकारी
जागरूकता कार्यक्रम के तहत एआरटी सेंटर मेडिकल आफिसर डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव ने शासकीय राधाबाई कन्या विद्यालय की छात्राओं को एचआईवी/एड्स के कारण, बचाव की जानकारी दी और मानव श्रंखला बनाकर एचआईवी जागरूकता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जिला चिकित्सालय में आईसीटीसी लेब टेक्नीशियन आदिल खॉन एवं एसटीआई काउन्सलर अक्षय शर्मा ने गर्भवती महिला क्लीनिक में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया।
इसे भी पढे - जिले में मंगलवार से पुनः प्रारम्भ हुई जनसुनवाई
इसी तरह हकीम अब्दुल हमीद युनानी मेडिकल कॉलेज देवास में छात्र/छात्राओं एवं न्यू ईरा नर्सिग कॉलेज में उपस्थित छात/छात्राओं को रेड रिबन बंधन पेम्प्लेट वितरण सहित पीपीटी के माध्यम एचआईवी/एड्स की तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन जिला डापकू/दिशा स्टॉफ अजय भावसार एवं शोभी गुप्ता द्वारा किया गया।
इसे भी पढे - विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा अंतर्गत हो रहे विविध जागरूकता के आयोजन, स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क की जा रही स्क्रीनिंग
इसे भी पढे - जिले में ‘’नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन 9 दिसम्बर को
Comments
Post a Comment