देवबड़ला में मार्गशीर्ष अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में लगातार पुरातत्व विभाग अपना काम कर रहा है। देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया अभी तक खुदाई में 15 मंदिरों के बेस वा अवशेष प्राप्त हो चुके हैं। खुदाई में परमार कालीन बसकीमती व दुर्लभ प्रतिमाएं प्राप्त हुई पुरातन अधिकारी डॉ रमेश यादव की देखरेख में मंदिर क्रमांक 2 जो कि जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी का मंदिर है।
इस मंदिर का कार्य अभी प्रगति पर है शिखर की लास्ट लेवल का काम चल रहा है जल्दी ही यह मंदिर तैयार होकर अपने मूल स्वरूप में लौटने वाला है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत ने बताया मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बने हुए कुंड से पवित्र जल से स्नान कर बाबा विल्वैश्वर महादेव का जल अभिषेक व पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए मंगल कामनाएं की। यूं तो यहां पर हमेशा ही भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अमावस्या के पावन पर्व एवं तीज त्योहार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर बाबा के दर्शन कर खुदाई में मिले हुए अवशेषों का अवलोकन करने पहुंचते हैं।
इसे भी पढे - जमीन के बंटवारे में रिश्तों का बंटाढार ! बहन का नाम हटाकर दो भाईयों ने किया जमीन का बंटवारा !
Comments
Post a Comment