जिला जेल में आयोजित हुआ विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला जेल में 8 दिसंबर को जिला ऐड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सुभिक्षा प्लस जेल प्रोग्राम के तहत एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जेल फार्मासिस्ट वैशाली जी और टीआई स्टॉफ मुस्कान ने सभी अधिकारियो एवं बंदियों को को रेड रिबन लगाकर की। तत्पश्चात एआरटी सेंटर देवास मैडिकल ऑफिसर डॉ. प्रतिभा, डॉ. आलोक और जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी ने विश्व एड्स दिवस क्यों बनाया जाता है के बारे में बताते हुए स्टाफ और बंदियों को एचआईव्ही/एड्स की जानकारी दी गई।
एचआईवी फैलने के 4 कारण, बचाव और उपचार, के बारे मे भी बताया। जेल के बंदियों को एचआईव्ही/टीबी की जाँच साल मे दो बार, हेपाटाइटिस की जाँच साल मे एक बार कराने हेतु जागरूक किया। जेल में उपस्थित बंदियों से सवाल-जवाब किये गए। कुछ बंदियों ने प्रश्न भी किये गए, जिसका जवाब दिया। जेल में एचआईवही/वहीडीआरएल/एचसीवी/एचबी टी/टीबी जाँच जाँच एवं टीबी 4एस स्क्रीनिंग की जाती है।
सभी बंदियों को जाँच करवाने को कहा गया। साथ ही टीआई पीएम सय्यद तस्कीन अली ने बंदियों को एचआईवी पर जानकारी देते हुए वॉलीवाल खिलाया। वहीं महीला बंदियों के साथ बैटमिंटेन प्रोग्राम किया। जेल को वालीबाल और बैटमिंटन पीपीएम द्वारा भेंट किया गया। उक्त आयोजन में टीआई स्टॉफ मुस्कान, एलटी सर आदिल, राहुल शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियो, सदस्यो का सुभिक्षा प्लस लेपरा प्रोजेक्ट मप्र राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से जेल अधीक्षक, जेल मेडिकल फार्मासिस्ट एवं उपस्थित स्टॉफ का आभार माना।
Comments
Post a Comment