भौरासा में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सड़कों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
अक्षत पूजन कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर नगर में जगह जगह हुआ स्वागत
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - भौरासा में श्री राम जन्मभूमि अक्षत पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया ! गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी ! जिसको लेकर देशभर में हर्षोल्लास के साथ अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में रविवार को अयोध्या से पूजित अक्षत कलश भौरासा पहुंचा। यहां पर बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण मे अक्षत कलश की पूजा अर्चना की गई। श्री राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश का भौरासा प्रवेश करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भव्य स्वागत किया गया।
इसे भी पढे - मौसमी बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम का अमला भी सतर्क, महापौर सभापति एवं आयुक्त ने शहरवासियों को दी सलाह
जय जय सियाराम के जयघोष से साथ अक्षत कलश पूजन यात्रा बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई! जो नगर के टंकी चौराहा, माली मोहल्ला, गणेश मंदिर, चौधरी मोहल्ला से होते हुए एमजी रोड से बड़ा हनुमान चौक, छोटा हनुमान चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची! यहां पीले अक्षत (चावल) व कलश का पूजन किया गया। यात्रा का रपट चौराहा पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा सहित पार्षदों ने स्वागत किया वही छोटा हनुमान चौक पर बोहरा समाज, प्रेस क्लब, संस्था नमो नमो वही बस स्टैंड पर लोधी समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इसे भी पढे - पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल ने वार्षिक निरीक्षण कर परेड की सलामी ली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण
अक्षत कलश यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देना है 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ! इस श्रंखला में भौरासा में निमंत्रण के स्वरूप अक्षत का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment