बढ़ती ठंड को देखते हुए सेवा बस्ती में संस्था मानस ने नई ब्रांडेड स्वेटर और स्टेशनरी का किया वितरण

  



भारत सागर न्यूज़/देवास। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए संस्था मानस ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए सेवा बस्तियों में नई ब्रांडेड स्वेटर और स्टेशनरी का वितरण किया। संस्था मानस द्वारा देवास मैं गौ सेवा वाहन चलाकर गौ सेवा के साथ जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क की तैयारी भी कराई जा रही है। वहीं सेवा बस्ती में प्रति सप्ताह निशुल्क शिक्षक के साथ शिक्षण सामग्री बांटकर त्यौहार मनाया जाता है और उपयोगी वस्तु भी भेंट की जाती है। 



इसी कड़ी में सर्द मौसम में ब्रांडेड कंपनी के स्वेटर वितरण की शुरुआत मीठा तालाब के पास सेवा बस्ती से की। इस दौरान मुख्य रूप से जेल सुपरिंटेंडेंट में हिमानी मनावरे, भारतीय जीवन बीमा एडीएम भावेश शर्मा, विकास अधिकारी आशीष परिहार, समाजसेवी मीना राव, कुमेंर सिंह वर्मा, संस्था सचिव राजेश पटेल, कुमेर सिंह वर्मा, महेंद्र सेंधव, अस्के, माखन सिंह चौहान, मोनू, खुशी सांगते और अतिथियों ने स्वेटर वितरण किया। 


साथ में बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की। इस अवसर पर गायक अभय मुले, सोनू दाड ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। आभार संस्था अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने मानते हुए बताया कि स्वेटर वितरण सेवा बस्ती में जारी रहेगा। संस्था द्वारा 31 दिसंबर वर्ष की अंतिम शाम गरीबों के नाम आयोजन भी चामुंडा कांप्लेक्स में 26 वर्ष किया जाएगा।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में