महाआरती से हिन्दू समाज में जगेगा भक्तिधर्म, संस्कृति, सनातन का भाव
- वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू, सांसद कार्यालय पर हुई बड़ी बैठक, सैकड़ों जन हुए शामिल
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्रतिष्ठित होंगे। उससे पूर्व 6 दिसम्बर शौर्य दिवस पर, जिस दिन अयोध्या में 500 वर्षो से बने आतंक, अत्याचार एवम कलंक के प्रतीक बाबरी ढांचे को वीर कारसेवकों द्वारा ढहाया गया था। संस्था देववासिनी द्वारा उस दिन से माता तुलजा भवानी, चामुण्डा माता टेकरी पर महाआरती, महाप्रसादी वितरण का पवित्र सिलसिला प्रारंभ होगा । इससे हिन्दू समाज में भक्ति, धर्म, संस्कृति, परम्परा, सनातन का भाव जागृत होगा। माता टेकरी पर महाआरती, महाप्रसादी वितरण के आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
विगत रात्रि सांसद कार्यालय पर आयोजन को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में शहर से विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ता व वरिष्ठजन उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संवरक्षक सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि संस्था देववासिनी द्वारा महाआरती, महाप्रसादी वितरण का उद्वेश्य हैं कि समाजजनों में शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक धरोहर माता टेकरी के प्रति जागरूकता पैदा हो, दर्शनार्थियों की नियमित संख्या बड़े और टेकरी का विकास हो। बैठक को प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा, संस्था के सचिव महेश चौहान ने भी संबोधित किया। चौहान ने बताया कि 6 दिसम्बर को नगर वासीयों सहीत वार्ड क्रमांक 32 में निवासरत हिन्दू समाजजनो से शुरू होने वाले टेकरी पर महाआरती के सिलसिले में प्रत्येक शनिवार, रविवार महाआरती होगी।
इसे भी पढे - मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही पा सकेंगे प्रवेश
वार्डवार 45 ही वार्डो में रहने वाले हिंदू बंधु, माताएं बहनें अपने अपने क्रमनुसार महाआरती में शामिल हो कर अपने हाथों से माता रानी की आरती करेंगे तद उपरांत महाप्रसादी ग्रहण करेगे। वृद्ध जनों को टेकरी पर ले जाने, लाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। क्रमवार शहर के जिस वार्ड का नम्बर होगा। उस वार्ड में समाजजनो को घर घर जाकर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल देकर टेकरी पर महाआरती के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बैठक का संचालन देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल एवम उपस्थित जनों का आभार संस्था सदस्य शेखर कौशल ने व्यक्त किया।
इसे भी पढे - मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण, एसपी ने मतगणना स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा - कलेक्टर
इसे भी पढे - गेल गैस की लापरवाही से सागर प्रजापत की गई जान, सीवरेज चेंबर में भी हुवा था ब्लास्ट - कलेक्टर
Comments
Post a Comment