रेड रिबन कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारिायां
भारत सागर न्यूज/देवास - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके की अध्यक्षता एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. शिवेन्द्र की उपस्थिति में शुक्रवार को नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर देवास में रेड रिबन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देवास जिले सहित शाजापुर, आगरमालवा के रेड रिबन क्लब प्रभारी उपस्थित हुए।
इसे भी पढे - जिला जेल में आयोजित हुआ विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम
इस अवसर डॉ. शिवेन्द्र मिश्रा ने पीपीटी के माध्यम से एचआईवी एड्स तथा एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 तथा रक्तदान एवं टीबी से संबंधित तकनीकी जानकारी रेड रिबन क्लब प्रभारियों को दी। इसी तारतम्य में ईएमटीसी कार्यक्रम की जानकारी अखिलेश पंवार कार्यक्रम अधिकारी श्वेतना एवं एचआईवी/ सिफलिस, हेपेटाईटिसबी-सी के बारे में आईसीटीसी लेब टेक्नीशियन महेन्द्र जादोन ने विस्तार से बताया।
जिला एआरटी मेडिकल ऑफिसर ने एआरटी केन्द्र के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित सभी रेड रिबन प्रभारियों को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं रेड रिबन बंधन सहित फाइल फोल्डर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला डापकू/ दिशा स्टॉफ अजय भावसार एवं शोभी गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment