मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तुरंत प्रशासन आया एक्शन मोड में, कई जगह अपनी इच्छानुसार निकाले लाउडस्पीकर
भौरासा थाना पर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
भौरासा निप्र !(चेतन यादव) भौरासा थाना परिसर में नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने नगर के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की ! बैठक में नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार व थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने नगर के धर्मगुरुओं व प्रमुख लोग, डीजे, बैंड संचालकों को समझाइश देते हुए बताया की लाउडस्पीकर पूर्ण से बन्द कर दिए गए हैं।
इसे भी पढे - कलेक्टर गुप्ता ने 5 आरोपियों को किया जिलाबदर
आप अपनी स्वेच्छा से मंदिर मस्जिद तथा अन्य जगहो से लाउडस्पीकर निकलवादे अगर आप नही निकलवाते है तो हम कार्यवाही कर निकलवाएंगे इस अवसर पर भौरसा नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी शहित पार्षद व पत्रकार एव नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment