बजरंग सेना का हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, संगठन का विस्तार कर मोहित डागा को बनाया जिलाध्यक्ष


 

भारत सागर न्यूज/देवास। बजरंग सेना हिंदू सम्मेलन शनिवार को जिले के ग्राम चापड़ा में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया, राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय, प्रशासनिक प्रदेश महामंत्री राजू बजरंगी, लेबर कॉन्टैक्ट महामंत्री शंकर वाकोडे, इंदौर जिलामंत्री कान्हा, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सम्मेलन आयोजक मोहित डागा ने बताया हिन्दू सम्मेलन में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाकर समाजहित में कई निर्णय लिए। 



सम्मेलन में वरिष्ठ पदाधिकारियों नवीन दायित्वों की नियुक्ति करते हुए मोहित डागा को बजरंग सेना का देवास जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। वहीं जिले में संगठन का विस्तार करते हुए जिला महामंत्री सीरिया राणावत, जिला उपाध्यक्ष विकास धनगर, जिला मंत्री निलेश राजपूत, तहसील अध्यक्ष खुशी मेहताजी, तहसील अध्यक्ष पंकज राव को नियुक्त किया गया। समस्त नवीन पदाधिकारियों का भगवा गमछा ओढ़ाकर स्वागत कर बधाई दी।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व