ईदगाह रोड स्थित मटन मार्केट टीन शेड नवीनीकरण के चलते बंद





भारत सागर न्यूज/देवास। ईदगाह रोड स्थित मटन मार्केट जीर्णशीर्ण होने से वहां मटन मार्केट मे व्यापारीयो को असुविधा का सामना करना पड रहा था। निगम द्वारा मटन मार्केट का टीन शेड नवीनकरण का  कार्य किया जा रहा है। उक्त मटन मार्केट मे जितनी भी मटन विक्रय की दुकाने हैं। वह टीन शेड के नवीनीकरण के कार्य के चलते बंद रखने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने दिये। 



मटन विक्रय की दुकाने बंद रखने का अभिप्राय यह है कि दुकानो के चालु रहते नवीन टीन शेड के नवीनीकरण मे असुविधा होगी साथ ही दुर्घटनाओ की भी संभावना के साथ ही मलबा इत्यादी के कारण व्यपारीयो के द्वारा विक्रय किये जाने वाले खाद पदार्थ के दुषित होने की भी संभावना होगी। इस हेतु टीन शेड  के नवीनीकरण के चलते उक्त मार्केट मे मटन विक्रय व पशु वध का कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...