ईदगाह रोड स्थित मटन मार्केट टीन शेड नवीनीकरण के चलते बंद
भारत सागर न्यूज/देवास। ईदगाह रोड स्थित मटन मार्केट जीर्णशीर्ण होने से वहां मटन मार्केट मे व्यापारीयो को असुविधा का सामना करना पड रहा था। निगम द्वारा मटन मार्केट का टीन शेड नवीनकरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त मटन मार्केट मे जितनी भी मटन विक्रय की दुकाने हैं। वह टीन शेड के नवीनीकरण के कार्य के चलते बंद रखने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा ने दिये।
मटन विक्रय की दुकाने बंद रखने का अभिप्राय यह है कि दुकानो के चालु रहते नवीन टीन शेड के नवीनीकरण मे असुविधा होगी साथ ही दुर्घटनाओ की भी संभावना के साथ ही मलबा इत्यादी के कारण व्यपारीयो के द्वारा विक्रय किये जाने वाले खाद पदार्थ के दुषित होने की भी संभावना होगी। इस हेतु टीन शेड के नवीनीकरण के चलते उक्त मार्केट मे मटन विक्रय व पशु वध का कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
इसे भी पढे - बकाया करदाताओ के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही
Comments
Post a Comment