अंकित सूर्यवंशी म प्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास के देवास जिलाध्यक्ष बने


 

भारत सागर न्यूज/देवास। म प्र युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास के संस्थापक व अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान की अनुशंसा पर उज्जैन संभाग अध्यक्ष मुकेश कुमावत ने उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष निलेश पहलवान एवं नरेश कुशवाहा की सहमिति से संगठन का विस्तार करते हुए अंकित सूर्यवंशी मप्र युवा शिवसेना गौर रक्षा न्यास का देवास जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।



सूर्यवंशी की नियुक्ति पर विकास कहार, रितिक मराठा, कुणाल मराठा, आकाश गौड़, देवेन्द्र ठाकुर, कान्हा तिवारी, शुभम सूर्यवंशी, सुजीत श्रीवास्तव मनोज पहलवान सिलोदिया, तेजकरण सोटिया, विश्वास सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह रजावत, राहुल मोणावत, सचिन लाला, रूपेश शिंदे, नरेश कुशवाह, सत्येन्द्र मालवीय, विनोद मालवीय, राजा ठाकुर सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में