आदिसनातन धर्म की पुनः स्थापना संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया - जिले की तहसील सोनकच्छ के ग्राम कुलाला में रविवार को L E D के माध्यम से जिला स्तरीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ L E D के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को दिखाया गया जिसमें सेकड़ो श्रद्धालु सत्संग सुनने पहुंचे सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे व समाज में फैला पाखण्ड वाद पर जोर दिया।
इसे भी पढे - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रुप में बूथ स्तर पर मनाई गई
वह शुभ संदेश मानव जाति को सुनाया संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म शास्त्रों को आधार बता कर मानव जाती को शास्त्र अनुकूल भक्ति से ही मनुष्य की मुक्ति संभव है। सत्संग के पश्चात आए श्रद्धालुओं को ज्ञान गंगा नामक पवित्र पुस्तक वितरित की गई जिस पुस्तक को पढ़ने से आज लाखों लोग नशा मुक्त जीवन जी रहे हैं व सत्संग में आये श्रद्धालुओं को सत्संग समापन के बाद चाय, बिस्किट वितरित किये, व श्रद्धालुओं को अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड करने की जानकारी दी।
इसे भी पढे - जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
Comments
Post a Comment