जिले में सेवा सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित
- निर्वाचन प्रशिक्षण 26 दिसम्बर, 01, 08 जनवरी 2024 को
देवास - मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल एम.बी. ओझा द्वारा जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन आदेश जारी किये जाने के साथ ही जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं की निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हो गई है। उपायुक्त सहकारिता देवास ने बताया कि जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी तैयारी की जा रही है।
संचालक मंडल के निर्वाचन के लिए म.प्र. राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल के द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम अनुसार जिले की समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न किये जाने है। निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
प्रशिक्षण तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण 26 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से शासकीय कन्या उ.मा.वि. कन्नौद में होगा। इसमें कन्नौद, खातेगांव अनुभाग की कुछ संस्थाओं के रिटर्निंग अधिकारी, संस्था प्रबंधक और प्रशासक प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। प्रशिक्षण अन्तर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खातेगांव, अजनास, जियागांव, इकलेरा, नेमावर, हरणगांव, विक्रमपुर, संदलपुर, खल, पटरानी, पिपल्यानानकर, कांकरिया, मुरझाल, कांजीपुरा, सोमगावं, कन्नौद, कुसमानिया, थुरिया, बावडीखेडा, पानीगांव, बिजवाड़, कलवार, डोकाकुई, डांगराखेडा, खारपा, ननासा, काटाफोड़, जिनवानी, लोहार्दा, भैसून, बेडगांव, गोदना, सतवास, अतवास, पिपलकोटा, नामनपुर, निमासा, खारिया एवंडाबरीकुल 39 संस्थाओं के संबंधित अधिकारियो को आदेशित किया गया है।
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 01 जनवरी 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय देवास में किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाऐं उदयनगर, रतनपुर, पुंजापुरा, पानकुआ, देवनालिया, पाण्डुतालाब, पोलाखाल, चन्दुपुरा, बागली, डिगोद, बेहरी, कमलापुर, चापडा, मातमोर, आगूर्ली, देवास, क्षिप्रा, नागदा, बिजेपुर, मुकुन्दखेडी, भडापिपल्या, निपान्या, बैरागड, बांगर, लोहारी, राजोदा, बिलावली, खटाम्बा, नापाखेडी, भानगड़, बरोठा, खोखरिया, सन्नौड़, पटाडी, सिरोल्या, कैलोद, डबलचैकी, अकबरपुर, नारियाखेडा, दत्तोतर, रालामण्डल, सालमखेडी, आगरोद, सुनवानीगोपाल, देवगढ, आमलाताज, बडियामाण्डू, टप्पासुकल्या, हाटपिपल्या, मानकुण्ड, नेवरी, बरखेडासोमा, अरलावदा एवंकरनावद, कुल 54 संस्थाओं के अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
तृतीय चरण का प्रशिक्षण 08 जनवरी 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय देवास में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाऐं पिपल्या सडक, आलरी, रतनखेडी, टोककला, टोंकखुर्द, देवली, आगरोद, सेडू, जमोनिया, अमोना, नांदेल, चैबाराधीरा, भौरासा, संवरसी, बोलासा, पोलायजागीर, सोनकच्छ, गंर्धवपुरी, दौलतपुर, दुदलाई, पिपल्यावबक्षु, चौबाराजागीर, कुमारियारावं, बिसाखेडी, फावडा, जामगोद, गडखजुरिया, पिपलरावां, इकलेरामाताजी, खेरियाजागीर, बालोन, घिचलाय कुल 32 संस्थाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षणों में उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
इसे भी पढे - शिव महापुराण कथा से पूर्व निकली शोभायात्रा, भारत माता चौराहा पर करणी सेना परिवार ने किया स्वागत
इसे भी पढे - राजाराम नगर में भण्डारा एवं खाटू श्याम संकीर्तन आज, द्वारका मंत्री देंगे भजनों की प्रस्तुति
Comments
Post a Comment