जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन मां जिनवाणी लॉ कॉलेज में किया गया। नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक अरविंद श्रीधर के मार्गदर्शन में जल की उपयोगिता और संरक्षण आधारित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि असीम कानूनगो जी प्राचार्य मां जिनवाणी लॉ कॉलेज, विशेष अतिथि पंचतत्व फाउंडेशन के मध्यप्रदेश प्रभारी सैयद सादिक अली और अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक अनिल जैन ने की। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
जल संरक्षण, नदियों और जल स्त्रोतों को प्रदूषण से मुक्ति, घर के बचे पानी का पुनः उपयोग बगीचे अथवा आस पास के पेड़ पौधों को सिंचित करने, खेती में ड्रिप सिंचाई करने और भारत में नदियों को प्रवाहमान करने के लिए अधिक वृक्षारोपण करने के संबंध में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता असीम जी कानूनगो ने जल को प्रदूषण से मुक्ति के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया, कार्यक्रम समन्वयक अनिल जैन ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल संरक्षण के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की। सैयद सादिक अली के द्वारा मेरा युवा भारत पोर्टल पर युवाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए गए साथ ही जल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नदियों तालाबों और जल स्त्रोतों पर सफाई अभियान का संचालन करें और अधिकाधिक पौधारोपण करें।
कार्यक्रम में जल संरक्षण पर उत्कृष्ट विचार व्यक्त करने पर प्रियंका जायसवाल, देविका बघेल, भूपेंद्र श्रीवास, और निकिता जाट को जल शक्ति अभियान के प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज से सुरेंद्र मालवीय, विशाल पांचाल, रोहित पंवार, तृप्ति अगस्तया और विमला शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ और युवा वर्ग उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन मोड़सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया और आभार अक्षय जोशी ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment