दंबगों ने पंचायत भवन पर किया कब्जा, बना डाला गाय भैस बकरी का अडडा

  •  आष्टा तहसीलदार कब्जा हटवाने में रहे नाकाम ?
  • चुपाडिया सरपंच ने की कलेक्टर से शिकायत नहीं हो पा रहा है पंचायत भवन की सुरक्षा बाँड्रीवाल का निर्माण



भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 चुपाडिय़ा ग्राम पंचायत भवन अतिकमण का शिकार हो गया है। शिकायत के बाद अब दबंग ने पंचों और सरपंच को धमकाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमणकर्ताओं ने पंचायत कार्यालय को भेसों बकरियों का तबेला बनाकर रख दिया है। दादागिरी और अतिक्रमण से ग्राम विकास भी अवरूध हो गया है। आष्टा तहसीलदार भी इस अतिक्रमण को हटवाने में नाकाम हो गए है जिस के बाद महिला सरपंच सुनीता परमाल ने पंचायत भवन की सुरक्षा  बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह के समक्ष पहुंचकर पंचायत भवन को अतिक्रमणकतार्ओ से आजाद कराने की गुहार लगाई है।





ग्राम पंचायत चुपाडिया ने अतिक्रमणकर्ता बदमाशों के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित कर दिया है। इसके एक प्रति कार्रवाही के लिए 4 जुलाई तहसीलदार को भी भेज दी है लेकिन अबतक कोई उचित कार्यवाही अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध नहीं की गई। पंचायत परिसर के ही सुरक्षित नहीं होने के कारण पंचायत ग्रामीण हित में कोई निर्णय भी नही ले पा रही है पंचों और सरपंच में बदमाशों का डर बना हुआ है।




                                        ग्राम सरपंच श्रीमती सुनीता परमाल ने कहा कि ग्राम पंचायत कार्यांलय परिसर अतिक्रमण का शिकार हैं, यहां पर कार्यांलय परिसर में मवेशी बांधे जा रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार को शिकायती आवेदन दिया है। पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल की जाना हैं, जिसमें पंचायत भवन के आसपास के लोगो के द्वारा बॉउड्रीवाल किए जाने में बाधा उत्पन्न कर रहे है।


सुरक्षा के लिए थाना पार्वती से पुलिस बल की मांग की गई है लेकिन कार्रवाई नही हुई है। सरपंच सुनीता परमाल का कहना है की ग्राम पंचायत अपने ही प्रांगण के अतिक्रमण को मुक्त करने में तो नाकाम हैं ही, प्रशासन भी इस मामले में कोई मदद करने को आगे नही आ रहा हैं। जिस कारण पंचायत अपने प्रांगण की सुरक्षा बाउंड्रीवॉल नही बनवा पा रही है। अतिक्रमणकर्ताओं के कारण गांव में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। 

वहीं खबर प्रसारित होने के बाद एक पक्ष का भारत सागर न्यूज को फोन आया। इस संपर्क के दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है । पंचायत और उनके घर के बीच रास्ता है जहां उनके मवेशी बंधे हैं। संपर्ककर्ता ने अपना नाम सीमा बताया और कहा कि हम सामान्य लोग हैं। उल्टा हमारे खिलाफ गलत आवेदन दिया गया है। हम भी इनके विरुद्ध आवेदन देंगे। 










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में