विधायक मनोज चौधरी की आभार रैली राजोदा से हाटपिपल्या तक निकाली

  •  आभार रैली का सेकंडों मंचों से स्वागत किया गया
  • मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आभार रैली मे5से7 डिजे तेज ध्वनि मे बजाये गये 



भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया - ग्राम राजोदा से लेकर हाटपीपल्या तक  नवनिर्वाचित विधायक मनोज चौधरी की आभार प्रकट रैली व विकसित संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। रैली का राजोदा से लेकर बरखेड़ा, सिरोलिया, बरोठा, नेवरी, अरलावदा, मनासा, तिलिया खेडी, लीमबोदा फाटा सहीत नगर में सेकडो स्वागत मंच लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मनोज चौधरी का अतिश बाजी कर स्वागत व तुलादान किया गया। नगर में नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार,कपिल तंवर, विजय सिंह शक्तावत, दुलीचंद कुंभकार,कृपाल सिंह सेंधव,प्रविण सक्सेना ,गोरव निमावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया, पार्षद महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि संदीप मालवीय, पार्षद दीपक धोसरिया,पार्षद मदन बुंदेला, पार्षद प्रतिनिधि भुजराम जाट, पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर जायसवाल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष गौरव मेश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम् तंवर, नगर अध्यक्ष शुभम् राजपूत, रायसिंह सेमली, मनोहर सिंह सेमली, यशवंत चौहान, रमेश संदुकलिया, हेमंत धोसरिया,सकिल मनसुरी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, रोहित बडगुजर,हरिश बंजारा, आदि द्वारा स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया गया।




मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार डीजे अथवा तेज ध्वनि यंत्रों पर रोक लगाने के बावजूद भी विधायक की आभार रैली में करीब 5से7डिजे बजाये गये। इस पर पुर्व ब्लाक अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा तेज ध्वनि यंत्रों पर रोक लगाने के आदेश देने के बाद भी भाजपा विधायक की रैली में तेज ध्वनि के डिजे बजाना उनकी कथनी और करनी को दर्शाता है।





एस डी एम आनंद मालविया ने बताया कि डीजे बजाने की परमिशन नहीं दी गई है । इस पर थाना प्रभारी व तहसीलदार को कार्यवाही करना चाहिए। तहसीलदार से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में