ग्राम विकास की संकल्पना करना ही हमारा उद्देश्य है - जांगलवा




भारत सागर न्यूज/सीहोर/ रायसिंह मालवीय - ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला सीहोर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सप्तमंडल  सम्मेलन के इस समागम में उक्त उदगार देते हुए ओम प्रकाश जांगलवा ने कहा इंदौर - भोपाल  हाईवे पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा हमारे सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ- साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए सब प्रकार की शिक्षाओं का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है, उन्होंने कहा कि संस्कारमय शिक्षा में जितना व्यवहारिक दृष्टिकोण रहता है,उतना केवल पढ़ने में नहीं होता है। 


कार्यक्रम में भूमिका रखते हुए जिला प्रमुख  दुर्गा प्रसाद चक्रधारी  जी ने कहा कि हम संयोजक मंडल के इस महासमागम में हम सभी विषयों का चिंतन मनन करेंगे निश्चित ही यहां से प्रेरणा लेकर के समाज उत्थान का कार्य करेंगे! समापन सत्र में शशिकांत जी फड़के ने कहा कि शिक्षा संस्कार युक्त होना चाहिए ,अंत में सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय  मयंक अवस्थी ने अपने उदगार में कहा कि वास्तव में शिक्षा में संस्कार अत्यंत आवश्यक है। इसके बिना सब कुछ अधूरा है। 


                                                    कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र सिंह सेंधब ने किया स्वागत राजकुमार नामदेव पुरुषोत्तम मंडलोई, माखनलाल मंडलोई, राम सिंह मुकाती ने किया कार्यक्रम में विशेष रूप से अनार सिंह राठौड़, डॉ रामप्रताप सिंह राजपूत सीहोर जिले के लगभग 1200 महानुभव उपस्थित रहे। इस अवसर पर संपूर्ण जिले के प्रधानाचार्य आचार्य दीदी या एवं अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे विशेष कर सीहोर के विधायक सुदेश की राय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार सचिव अरविंद सिंह राठौड़ ने माना शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी धीरज सिंह ठाकुर ने दी। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में