जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विभिन्न विभागों ने लगाया स्टॉल





भारत सागर न्यूज/देवास  - जिले में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का आयोजन ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्‍तर पर किया जा रहा है। ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गये। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" अंतर्गत आयोजित शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जा रहा है। ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जा रही है।





      ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना, प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वाम‍त्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्ट‍िलाइजर, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।  






शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वि‍त किया जा रहा है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में