देवास के कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शनी मुंबई में लगेगी






भारत सागर न्यूज/देवास। आर्ट एंड हार्ट संस्था द्वारा देवास के कलाकारों की पेंटिंग्स की समूह प्रदर्शनी रंग विस्तार (मुंबई) के कालाधोड़ा स्थित आर्ट प्लाजा में लगाई जाएगी। प्रदर्शनी दो भागों में लगेगी।



आर्ट एंड हार्ट के संयोजक प्रदीप कनिक ने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे भाग 11 से 17 दिसंबर तक होगा। इसमें देवास के आमेला खान, शादाब खान, राहुल वर्मा सहित 10 कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग