नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध, में पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह

 




भारत सागर न्यूज़/देवास - जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध, देवास में पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह प्राचार्य संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक अनिल माकोड़े ने बताया कि समारोह में  पूर्व छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपने विचारों से वर्तमान छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया |नवोदय विद्यालय के बच्चों ने पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रथम बेच के  छात्रों ने शिक्षा सत्र 2022–23 वार्षिक परीक्षा में कक्षा 6,7,8,9,10,11,12में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभावान छात्र  छात्रा  को शील्ड भेंटकर सम्मानित किया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को शील्ड से सम्मानित करने का प्रथम बैच का संकल्प सराहनीय पहल रही। 


प्रथम बैच के  जगदीश परमार ने मंच से संवाद कर बच्चो का मार्गदर्शन किया । अर्जुन जाट ,राधेश्याम यादव, पूनम विश्वास, कमल पाटीदार ने अपने अनुभव साझा कर भविष्य में छात्र छात्राओं को हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर कमलसिंह चौहान, बद्रीलाल बागवान,नरेंद्र जगताप,योगेंद्रसिंह तोमर,बालमुकुंद गवली ,असलम खान,विवेकानंद लूनिया,रूपेश जैन, विक्रम सोलंकी,संतराम बाकलीवाल आदि पूर्व छात्रों ने  कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। 


उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व छात्र छात्राओं की सफलता में हमारे नवोदय विद्यालय एवं शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है |कार्यक्रम का संचालन गोविंदसिंह मालवीय ने किया।कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य प्रेमेंद कुमार सभी पूर्व छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा की कि नवोदय के ये सभी पूर्व छात्र छात्राएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नवोदय का नाम इसी तरह रोशन  करते रहे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व