शहर के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी युवराज ने जिले का नाम किया रोशन
भारत सागर न्यूज़/देवास - शहर के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी युवराज वर्मा 14 वर्ष की उम्र में ही राष्ट्रीय स्कूल खेलों में कांस्य पदक जीतकर बैडमिंटन खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। युवराज ने वर्ष 2023 में इन्टर युनिवर्सिटी वेस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता कोटा राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। वर्ष 2021 खारगौन में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 63 वीं शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष 2020 में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। बैडमिन्टन की राष्ट्रीय रेंक प्रतियोगिता में एकल अंडर-19 आयु वर्ग में 40वीं रैंक में भी शामिल थे।
इसे भी पढे - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रुप में बूथ स्तर पर मनाई गई
बैड़मिन्टन खिलाड़ी युवराज वर्मा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना जिला बैडमिंटन प्रशिक्षण केन्द्र कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में प्रशिक्षक श्री दिलीप महाजन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। युवराज के परिवार ने खिलाड़ियों के लिए संचालित बैडमिंटन इण्डोर हॉल अधोसंरचना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
इसे भी पढे - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
Comments
Post a Comment