श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की अ.भा. क्षत्रिय महासभा ने की निंदा

 




भारत सागर न्यूज/देवास। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हुई निर्मम हत्या की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कड़ी निंदा की है। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. जैनेन्द्र सिंह पँवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 5 दिसम्बर को राजस्थान के जयपुर में दो शूटरों ने राजपूत समाज के महानायक एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला। जिससे घटनास्थल पर ही गोगामेडी की मौत हो गई। उक्त घटना से देशभर के राजपूत समाजजनों में भारी आक्रोश है। कई जगहों पर धरना प्रदर्शन, ज्ञापन व चक्का जाम कर आरोपियों को फांसी देने की मांग जोरों पर की जा रही है। किन कारणों से गोगामेडी की निर्मम हत्या की गई है।



जिसकी निष्पक्ष और पारदर्शिता के आधार पर जांच की मांग अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों से अपील की जा रही है कि उक्त मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति किए बिना मामले की भयमुक्त जांच की जाना चाहिए। समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति की इस प्रकार हत्या होना देश व समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। 


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिसोदिया, अजय सिंह राजपूत, भगवान सिंह राजपूत, कमल सिंह देवड़ा, मनोहर सिंह मकवाना, मोहन सिंह राजपूत, हवन सिंह, कृपाल सिंह, आनंद सिंह, चिंटू पवार, रोशन पवार आदि ने केन्द्र व राजस्थान सरकार सहित राष्ट्रपति से मांग की है। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में