मधुसूदन अग्रवाल महारथी महासम्मेलन में इंदौर रत्न अवार्ड से सम्मानित


 

भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित बीमा अभिकर्ता मधुसूदन अग्रवाल को गत दिवस इंदौर में आयोजित इंदौर महारथी महासम्मेलन में सम्मानित किया गया। एलआईसी के इंदौर मंडल द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन थी एवं अध्यक्षता प्रभात कुमार साहू मंडल प्रबंधक ने की। कार्यक्रम में इंदौर मंडल में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभिकर्ता मधुसूदन अग्रवाल को इंदौर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।



यह सम्मान ग्रहण करने के लिए अग्रवाल और उनकी पत्नी श्रीमती पूजा अग्रवाल महासम्मेलन में पहुंचे थे। श्री अग्रवाल की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों व साथी अभिकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि श्री अग्रवाल लंबे समय से बीमा अभिकर्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और वे हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी पहचान रखते हैं।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में