संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कर सरचार्ज मे छूट का लाभ उठावें -महापौर
भारत सागर न्यूज़/देवास। 9 दिसम्बर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने संपत्तिकर व जलकर के बकायाकरदाताओ से अपील करते हुए कि अपने बकाया करों की राशि एक मुश्त जमा कर शासन द्वारा दी जा रही छूट का लाभ अवश्य उठावें। महापौर ने बताया कि करदाताओ को कर जमा करने की सुविधाओ हेतु निगम कार्यालय के साथ ही निगम के झोन कार्यालयों भगवती द्वार सराय एवं उज्जैन रोड बस स्टेण्ड एवं न्यायालय परिसर मे अतिरिक्त काउंटर लगाये जावेंगें। निगम कार्यालय मे कर जमा करने का समय प्रातरू 9 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा न्यायालय परिसर मे प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा एवं निगम कार्यालय मे करदाताओ के लिए बैठने व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। महापौर ने कहा कि शहर के समग्र विकास हेतु करदाता अपने करो का भुगतान कर शहर विकास मे सहभागी बनें।
Comments
Post a Comment