जिले में परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही कर वसूल किया जा रहा है शमन शुल्क
- यात्री बस पर लगभग 52000 रूपए मोटरयान कर बकाया होने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में लिया
- अन्य वाहनों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही कर 16000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के भोपाल एवं मक्सी मार्ग पर पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच की जाकर लगभग 35 यात्री बसों को चैक किया गया। जिसमें दो यात्री बसों को बिना परमिट संचालन के अपराध में जप्त किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया।
एक यात्री बस पर लगभग 52000 रुपए मोटरयान कर बकाया होने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया है। वहीं 01 स्कूल बस फिटनेस प्रमाण पत्र माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया।
साथ ही तीन मैजिक वाहन भी बगैर दस्तावेजों के संचालित होती पाई जाने पर जप्त कर अभिरक्षा में ली गई है। अन्य वाहनों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही कर 16000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। यात्री वाहनों के विरूद्ध चैंकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।
इसे भी पढे - विद्यार्थियों को मिली फर्नीचर की सौगात, बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय सर्वसुविधायुक्त हो- डां राजेंद्र सक्सैना
Comments
Post a Comment