डॉ अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से मालवीय एवं चौहान भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप आवार्ड से दिल्ली में होंगे सम्मानित
भारत सागर न्यूज/ देवास। भारतीय साहित्य अकादमी दिल्ली के 39 वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन मैं 10 दिसंबर 2023 को ग्राम कावड़ी जिला देवास मध्य प्रदेश के दयाराम मालवीय( केपी )शिक्षक अजाक्स साहित्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष को उनके द्वारा दलितोत्थान के लिए किए गए विशिष्ट कार्यों, साहित्यिक सेवा, गीत एवं कविता के माध्यम से समाज को जागरूक करने मैं भरसक प्रयासों के लिए डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत शिक्षक एवं पूर्व तहसील अध्यक्ष अजाक्स देवास तेज कुमार चौहान बौद्ध को भगवान बुद्ध के विचारों से समाज उत्थान के विशिष्ट कार्या हेतु भगवान बुद्ध राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सम्मेलन में अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्रीद्वय डा सत्यनारायण जटिया, माननीय संघमित्रा गौतम राज्य सभा सांसद निरंजन बिशी, पूर्व सांसद नारायणसीह केशरी, बबनराव घोलाप, पूर्व समाज कल्याण मंत्री महाराष्ट्र उत्तम कुमार परियार एवं नेपाल राजपरिषद सदस्य साहित्यकार श्योराजसीह बैचेन द्वारा मालवीय को ड़ॉ अंबेडकर फेलोशिप आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सोहनपाल सुमनाक्षर दिल्ली एवम मप्र इकाई के प्रांतीय महासचिव डा रमेशचंद्र चांगेसिया ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश के साहित्यकार,राजनीतिज्ञ,समाज चितक,समाजसेवी ,लेखक, पत्रकार,समाजवेज्ञानिक कलाकर भाग लेगे। जो सामाजिक न्याय,संवैधानिक अधिकार,समाज उत्थान ,सामाजिक समता , बंधुता, पर परिचर्चा साहित्य सम्मेलन कवि सम्मेलन का आयोजन होंगे । उक्त सम्मेलन में मध्यप्रदेश से सैकड़ों साहित्यकार लेखक समाजसेवी भाग लेंगे।उक्त जानकारी दयाराम मालवीय एवं प्रमोद कुमार केथवास ने दी।
Comments
Post a Comment