कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
- देवास जिले में पंचायत एवं वार्ड स्तर पर 16 दिसम्बर से निकाली जायेगी ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’
- सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में ई-संजीवनी, पवन और छात्रावासों का करें निरीक्षण
- जिले में कोटपा अधिनियम के तहत निरन्तर कार्यवाही करें
- जिले में पूर्ण हो चुकी नलजल योजनाओं का संचालन स्व सहायता समूह से कराये
भारत सागर न्यूज/देवास - समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया चंद्रावत सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
इसे भी पढे - हाटपिपल्या में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बैठक आयोजित की गई, 16 मार्च से प्रारंभ होगा महायज्ञ का आयोजन
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में पचायत एवं वार्ड स्तर निकाली जायेगी। जिसमें सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी, ब्लॉक स्तर के अधिकारी, विभाग-वार कर्मचारी और शहरी निकायों में अभियान के समन्वय के लिए समितियों का गठन किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है। सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना एवं नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जायेगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियॉं शामिल हैं। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जायेगी।
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओ से सभी विकासखण्डों में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि देवास में माताजी की टेकरी पर कई स्थानों पर जो मलवा पडा है उसे हटाया जाये। उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रों मे मियावाकी पद्धति से पौधा रोपण करायें। जिले में वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की कार्यवाही करें।
इसे भी पढे - कन्या महाविद्यालय में "मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान" विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कलेक्टर गुप्ता ने सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उप स्वास्थ्य केन्द्र में ई-संजीवनी और पवन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में छात्रावासों का निरीक्षण करें। जिले में जो नलजल योजनाएं पूर्ण हो गई है, उनका संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से कराये। नलजल योजना के लिए खुली पाईप लाईन टेस्टिंग के बाद शीघ्र बंद करें। जिले में शेष रही गई स्कूलों में मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान के तहत जन सहयोग से स्मार्ट टीवी प्राप्त कर स्कूल में स्थापित करें।
कलेक्टर गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों निराकरण शीघ्र करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा जिले में कोटपा अधिनियम के तहत निरन्तर कार्यवाही करें। जिले में सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, पुस्तकालय, अस्पताल, स्टैडियम, होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, सिनेमा हॉल, चाय की दुकान, प्रतिक्षालय, मिष्ठान भण्डार, ढाबा जैसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर संबंधितो के खिलाफ चालानी कार्यवाही करें।
इसे भी पढे - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पुन: अध्यक्ष बने गुरूमीत सिंह दुआ एवं सचिव राजिन्दर सिंह लांबा
कलेक्टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
इसे भी पढे - अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, लगाए छप्पन भोग
Comments
Post a Comment