एचआईवी/एड्स और टीबी के बारे में सवाल जवाब प्रतियोगिता कर प्रतिभागियों को किया सम्मानित
देवास। संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी, माइग्रेंट/ट्रकर परियोजना द्वारा आयोजित विश्व एड्स दिवस पखवाड़े कार्यक्रम अंतर्गत सातवें दिवस प्रथम चरण में संस्था द्वारा समुदाय को नेतृत्व करने दो की थीम पर फ्ऱेंड्स कम्पनी में समुदाय के लोगो को एचआईवी/एड्स और टीबी के बारे मे जानकारी देने की प्रतियोगिता हुई। जिन लोगों ने इस बारे में बताया उन्हें उन प्रतिभागियों को संस्था द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी के दूसरे चरण में संस्था द्वारा फ्ऱेंड्स कंपनी परिसर में एचआईवी/ऐड्स, एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाईटिस के विषय परजागरूकता कार्यक्रम हुआ।
जिसके अंतर्गत उपस्थित श्रमिकों को संस्था द्वारा चलाये जा रहे विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम की जानकारी देकर एचआईवी/ऐड्स, एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाईटिस क्या है, यह किन कारणों से फैलता है व इससे कैसे बचा जा सकता है का समाधान बताते हुए सभी को रेड रिबिन लगाकर व अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर करवाए। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमे डॉ. के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श, एचआईवही/वीडीआरएल और हेपेटाईटिस बी की स्क्रीनिंग की गई।
तृतीय चरण में संस्था द्वारा कम्पनी परिसर में एचआईवी साइन ग्लो बनाकर व मोमबत्ती जलाकर एचआईवी/ऐड्स से मृत लोगों को शृद्धांजली दी। इसी के साथ विश्व एड्स दिवस का सप्तम दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमे संस्था से सय्यद तस्कीन अली, आशीष सोनी, मुकेश राठौर, इंतियाज, फिरोज, माजिद, अजय, सूफियान उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment