जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
भारत सागर न्यूज/देवास - केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ रूप से पहुंचाने तथा योजनाओं की जानकारी देने के लिये जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रही है। गांव-गांव तक यात्रा जाकर आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसे भी पढे - आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे उज्जैन संभाग के पूर्व खिलाड़ी आशुतोष शर्मा
आयोजित कार्यक्रमों में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी "मेरी कहानी मेरी जुबानी" के रूप में सभी को सुना रहे है। ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत आयोजित शिविरों में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
स्वच्छता के संबंध में जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना के तहत दिये जा रहे लाभ सहित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
Comments
Post a Comment