जिला अस्पताल में इंटरनेट बंद होने से जांच हुई प्रभावित

नगर जनहित सुरक्षा समिति ने जताई नाराजगी, कहा अस्पताल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान





भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अस्पताल में जिलेभर से मरीज उपचार के लिए आते हैं। सरकार भी मरीजों के उपचार के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद यहां कई तरह की अनियमितता सामने आ रही है। हालत तो यह है कि इंटरनेट के बंद होने से विभिन्न प्रकार की जांच तक प्रभावित हो रही है। मरीज जांच रिपोर्ट के लिए कई घंटे तक परेशान होते रहते हैं। 


                         शनिवार को नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस को जिला अस्पताल में जांच नहीं होने संबंंधी शिकायत मिली। वे पहुंचे तो पता चला कि इंटरनेट बंद होने से जांच नहीं हो रही है। जांच रिपोर्ट भी नहीं जनरेट हो पा रही है। कई मरीज गांव से आए थे, वे काफी देर तक इंतजार कर बगैर रिपोर्ट लिए ही लौट गए। कई मरीज इंतजार करते-करते प्राइवेट लैबोरेटरी में जांच के लिए गए। समिति के बैस ने बताया, कि हमने जानकारी ली तो संबंधित कर्मचारी ने कहा, कि यहां एडाॅप्टर खराब होने से इंटरनेट बंद हो गया है। 


                 अक्सर ही यहां पर सर्वर की गड़बडी भी सामने आती रहती है। इससे गर्भवतियों सहित अन्य मरीजों को परेशानी होती है। जबकि जिला अस्पताल होने से प्रतिदिन 400 से अधिक मरीजों की जांच होती है। बैस ने बताया इस संबंध में आरएमओ से बात की तब जाकर इंटरनेट सुविधा बहाल हो सकी। समिति के विनोदसिंह गौड़, सुभाष वर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर, विजयसिंह तंवर, अनूप दुबे, तकीउद्दीन काजी, राजेंद्रसिंह गौड़ ने कहा कि जिला अस्पताल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में