आयुक्त ने दैनिक वेतन कर्मचारी की सेवा समाप्त की तथा सहायक राजस्व उप निरीक्षक को दिया कारण बताओ सूचना पत्र


 

भारत सागर न्यूज/देवास - नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम संपत्ति विभाग मैं कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सचिन सांगते के द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र क्रमांक 41 से संपत्तिकर दाताओं से दिनांक 11 दिसंबर को राशी रुपए 1 लाख 36 हजार 5 सौ 70 की राशि की वसुली तथा दिनांक12 दिसंबर को राशि रूपये 95 हजार 8 सौ 86 की राशि की कुल कुल राशि रुपए 2 लाख 32 हजार 2 सौ 56 की राशि की वसूली की जाकर उक्त राशि दिनांक 14 दिसंबर तक निगम कोष में जमा नहीं कराई गईं, जिससे नगर निगम को आर्थिक हानि हुई। 


उक्त कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आने के कारण तथा सौंपे गये दायित्वो का निर्वाहन नही करने एवं कार्य मे घोर लापरवाही करने के कारण म.प्र. दै.वे. भो.(सेवा की शर्तो) नियम  2017 की धारा 04 (1) के अन्तर्गत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सचिन सांगते की आदेश क्रमांक 8812/ काआ./स्टेनो/ 2023 दिनांक 14.12 2023 से आयुक्त ने सेवा समाप्त की । इसी प्रकार प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक संजय सांगते को उनके अधीनस्थ कर्मचारी सचिन सांगते के उक्त कृत्य पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही करने व अपने अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 8811/का.आ./स्टेनो/2023 दिनांक 14.12.2023 अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने हेतु जारी किया गया है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में