विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के संबंध में दिया प्रशिक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत मतगणना 03 दिसम्बर को केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में की जाएगी। मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स डॉ. समीरा नईम एवं डॉ. एसपीएस राणा ने दिया।
इसे भी पढे - जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित
प्रशिक्षण में बताया गया कि 03 दिसम्बर को केन्द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में मतगणना 08 बजे से प्रारम्भ होगी। 08 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जायेगी और 08.30 बजे से ईवीएम मशीन की गणना प्रारम्भ की जायेगी। गणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गणना से होगी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबले लगाई जायेगी। देवास विधानसभा के डाक मतपत्र की गणना के लिए 04 टेबले तथा सोनकच्छ, हाटपीपल्या, बागली और खातेगांव के डाक मतपत्र की गणना के लिए 03-03 टेबले लगाई जायेगी। बागली विधानसभा की मतगणना 22 राउण्ड में होगी। देवास, सोनकच्छ और खातेगांव विधानसभा की मतगणना 21-21 राउण्ड और हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना 18 राउण्ड में होगी। प्रशिक्षण में राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर दिया गया।
इसे भी पढे - गेल गैस की लापरवाही से सागर प्रजापत की गई जान, सीवरेज चेंबर में भी हुवा था ब्लास्ट - कलेक्टर
देवास व हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना केंद्रीय विद्यालय भू-तल पर स्थित अलग-अलग हॉल में की जाएगी। वहीं सोनकच्छ, खातेगांव व बागली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रथम तल स्थित कक्षों में की जाएगी। मतगणना परिसर में फोटोयुक्त परिचय पत्र धारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। किसी भी प्रकार का हथियार/विस्फोटक सामान/इलेक्ट्रानिक सामान/ मोबाईल/कैमरे/धुम्रपान आदि प्रतिबंधित रहेगा। गणना संबंधी किसी भी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने, अनावश्यक विवाद करने तथा परिसर में किसी भी प्रकार से आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं का प्रवेश भवन के पृष्ठ भाग (मैदान) के गेट क्रमांक 04 से रहेगा। पार्किंग व्यवस्था फुटबाल मैदान में की जायेगी।
Comments
Post a Comment