लोकतंत्रता सेनानी और विकास नगर के रहवासियों ने की शनिवार को महाआरती



भारत सागर न्यूज/देवास।
संस्था देववासिनी ने माँ चामुण्डा टेकडी पर महाआरती मैं देवास के लोकतंत्रता सेनानी (मिसाबंदी) और शहर के वार्ड क्रमांक 20 विकास नगर के भक्तजनों के हाथों मां तुलजा भवानी मां चामुंडा देवी की आरती संपन्न हुई। रहवासीयो बड़े ही उत्साह के साथ शंख द्वारा पर एकत्रित होकर अपनी भजन मंडली के साथ भजन कीर्तन करते हुए सेकडो की संख्या में माता टेकरी पर पहुंचे। प्रथम आरती मां चामुंडा देवी के मंदिर पर संपन्न हुई। तत्पश्चात बड़ी माता मां तुलजा भवानी के मंदिर में आरती की गई। 




संस्था देववासिनी द्वारा मां चामुंडा देवी एवं मां तुलजा भवानी की महाआरती श्रृंखला में प्राचीन दीप स्तंभ भी प्रज्वलित करें, भव्य आकर्षक आतीशबाजी  की गई तदुपरांत महाप्रसादी भंडारा देर रात तक चलता रहा। संस्था द्वारा प्रारंभ किए गए इस दिव्य आयोजन श्रृंखलाबद्ध तरीके से निरंतर चलेगा। आज रविवार को वार्ड क्रं. 3 आवास नगर के भक्तों को माता टेकरी पर अपने हाथों से माताजी की महाआरती उतारने लाभ मिलेगा।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में