प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मिला रसोई गैस कनेक्शन

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिलने पर मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देती हूं 



भारत सागर न्यूज/देवास - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से हम गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिल रही है। इस सुविधा से अब हमारा जीवन सरल हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हम बहनों को दी गई इस सुविधा के लिए मैं तथा हम सभी बहनें उनका हृदय आभार व्यक्त करती हैं। उक्त बातें देवास जिले के कांटाफोड़ निवासी श्रीमती ज्योति ने कही।


हितग्राही श्रीमती ज्योति ने बताया कि पहले उनके घर पर गैस कनेक्शन नहीं था तो उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वे बताती हैं कि रसोई गैस कनेक्शन न होने के कारण वे चुल्हे पर खाना बनाती थी, जिससे समय भी बहुत लगता था। चुल्हें के धुएं के कारण उनका घर पूरा काला हो जाता था तथा धुएं के कारण आंखों में भी तकलीफ होने लग गई। चुल्हा जलाने के लिए उन्हें लकड़ियां लेने के लिए जंगल में जाना पड़ता था। चुल्हे पर खाने बनाने में आधा दिन बीत जाता था तथा मजदूरी भी समय पर नहीं कर पाती थी। 





जिसके कारण आर्थिक परेशानियां भी बनी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हम महिलाओं की पीढ़ा को समझा और हमारे लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की। इस योजना के प्रारंभ होने से हमें रसोई गैस कनेक्शन मिला। जिससे हमारा जीवन और सरल और सुविधा जनक हो गया है तथा गैस कनेक्शन के मिलने से हमारी सारी तकलीफें दूर हो गई है। हमारी तकलीफों को दूर करने के लिए मैं और हम जैसी सभी बहनें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में