कन्या महाविद्यालय में "मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान" विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - शासकीय कन्या महाविद्यालय में "मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान" के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी.एल.जैन ने छात्राओं को प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती के बारे में विस्तार से छात्राओं को भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि भारत एक बहुभाषी देश है। जिसमें हर भाषा का रूप भारत को एकता एवं महत्व व मिठास है। सभी भाषाऐं मोती बनकर एक माला के बंधन में बांधे हुए है।
इसे भी पढे - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पुन: अध्यक्ष बने गुरूमीत सिंह दुआ एवं सचिव राजिन्दर सिंह लांबा
इसी कार्यक्रम के अतंर्गत छात्राओं ने मालवी भाषा में एक नाटक प्रस्तुत कर अन्य छात्राओं को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया। इसी अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोकगीत पर एक मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी छात्राओं द्वारा सराहा गया। भारतीय भाषा उत्सव के अन्तर्गत बहुभाषी देश की महत्ता को प्रदर्शित करते हुए छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यो की भाषाओं एवं क्षेत्रीय भाषा में सबका स्वागत एवं अभिवनन्दन किया गया तथा उन्होने विविधता में एकता के संदेश को महाविद्यालयीन परिवार एवं छात्राओं तक पहुचाया। जिसमें रिचा शर्मा द्वारा भाषा की महत्ता पर कविता वाचन किया गया। मेघा, हेमलता एवं मोहिनी द्वारा एक मालवी लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
इसे भी पढे - अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, लगाए छप्पन भोग
कु. श्रद्धा मेवाड़ा ने पंजाबी भाषा, मंजू मेंवाड़ा ने गुजराती, भारती ने बंगाली एवं पलक यादव ने मराठी भाषा में अपने विचारो को व्यक्त करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. कलिका डोलस ने वीर सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानी का परिचय देते हुए मराठी भाषा में उनको एक गीत श्रद्धा स्वरूप समर्पित किया।
Comments
Post a Comment