किसान सुभाष फलोद्यान योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर कमा रहे है मुनाफा
किसान हितैषी योजनाएं संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ यादव का हृदय से धन्यावद
भारत सागर न्यूज/देवास - विकासखण्ड देवास के ग्राम सुनवानी गोपाल के किसान श्री सुभाष पिता कैलाशचंद्र जाट ने उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के संबंध में विभाग के अधिकारियों से तकनीकी मार्गदर्शन एवं विभागीय प्रशिक्षण लेकर उद्यानिकी की नवीन तकनीक से खेती कर रहे है।
इसे भी पढे - जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में हितग्राहियों को दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ
किसान सुभाष ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित फलोद्यान योजना अंतर्गत 4 हैक्टेयर में 3150 पौधें अमरूद का बगीचा लगाया। किसान श्री सुभाष बताते है कि बगीचें में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई करते है। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है तथा अमरूद के बगीचें में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में अमरूद के बगीचें को 05 लाख में नीलाम किया गया।
इसे भी पढे - जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बगीचें से किसान सुभाष को 3.50 लाख 04 लाख रूपये तक शुद्ध मुनाफा हुआ है। किसान श्री सुभाष किसान हितैषी योजनाएं संचालित करने एवं योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यावद दे रहे है।
Comments
Post a Comment