चौथी मंजिल से वाहन लाने ले जाने वाली लिफ्ट का तार टूटा, लिफ्ट युवक पर गिरी......
इंदौर - इंदौर शहर के संयोगितयागंज थाना क्षेत्र मे स्थित रुक्मणी मोटर्स शोरूम मे गुरुवार को एक हादसा हुआ। जिसमे काम करने वाले अकरम पिता जिलानी उम्र 53 वर्ष निवासी मोती तबेला के ऊपर चौथी मंजिल से वाहन लाने ले जाने वाली लिफ्ट टूटकर गिर पड़ी। इसे अकरम को गंभीर चोट आई ओर वह घायल हो गया। मौजूद लोगों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए।
घायल युवक के परिवारजनों ने पुलिस थाने मे शिकायत की है। जानकारी अनुसार लिफ्ट कार दूसरी मंजिल से कार लेकर ऊपरी मंजिल पर जा रही थी और अकरम नीचे खड़ा हुआ था। उसी समय लिफ्ट का तार टूटा और लिफ्ट अकरम के ऊपर गिर गई। घटना की सूचना परिवार वालों दी गई। स्वजनों ने जांच करने की मांग भी की है।
Comments
Post a Comment