पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से पीड़िता ने लगाई कलेक्टर से गुहार

 

भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बद्री धाम नगर एक्सटेंशन निवासी रेखा पति संतोष मंडलोई पन्द्रह दिन पूर्व अपने पति के साथ थाने जाकर अपने साथ घटित घटना की रिपोर्ट लिखवाने गई थी परंतु थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई बल्कि कहा गया कि आवेदन दे जाइए जांच करके रिपोर्ट दर्ज करेंगे। जब सात दिन तक भी अपने दिए गए आवेदन पर कार्यवाही नहीं हुई तो दोनों पति-पत्नी पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से मिले और उनको घटना बताई जिस पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्यवाही करने का फोन पर ही निर्देश दिया गया। 



इसके बाद भी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही और रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर पीड़ित फरियादिया कलेक्टर जनसुनवाई में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के समक्ष अपनी गुहार लेकर पहुंची। पीड़ित रेखा पति संतोष मंडलोई ने बताया कि वह और उसका पति चार दिसंबर को घर पर ही थे, तभी मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोग उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर कॉलोनी छोड़ने का दबाव बनाने लगे और दोनों पति-पत्नी को उन लोगों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गालियां भी दी थी। रेखा ने बताया कि उनके परिवार में पति और 3 बच्चे हैं।‌ पति काम पर चले जाते हैं। 


बच्चों के साथ मैं दिनभर अकेली ही रहती हूं। वे लोग अब भी गाली गलौज करते हैं। धमकी देकर कहते हैं कि कॉलोनी छोड़कर चले जाओ वरना जान से मार देंगे। घटना के समय रेखा ने डायल 100 पर फोन लगाकर पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने आकर उनसे कहा कि थाने आकर रिपोर्ट लिखवा दो, थाने गए तो वहां आवेदन ले लिया फिर एसपी के निर्देश पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना पुलिस की सेवा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है? कुछ अप्रिय घटना फरियादिया के साथ घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा पीड़ित की रिपोर्ट लिखकर ठोस कार्रवाई के साथ उसकी और उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा करनी चाहिए।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में