जेल देवास में प्रधान जिला न्यायाधीश मिश्रा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
प्रधान जिला न्यायाधीश मिश्रा ने किया जिला जेल का निरीक्षण
भारत सागर न्यूज/देवास - जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास प्रभात कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला जेल देवास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से आप सुप्रीम कोर्ट से तहसील स्तर न्यायालय तक विधिक सहायता निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बंदियों को अभियुक्त के अधिकार एवं जमानत संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। साथ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की नशा उन्मूलन योजना के बारे में भी बताया गया।
इसे भी पढे - ठगी पीड़ित के भुगतान के दावों को मंजूर कराए जाने की मांग को लेकर जिलेभर के अभिकर्ता पहुंचे जनसुनवाई में
प्रधान जिला न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा ने जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों के खाने-पीने, स्वास्थ्य, मनोरंजन आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे द्वारा जेल मैन्युअल, पैरोल संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।
जिला जेल देवास में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, जेल उप अधीक्षक अनिल दुबे सहित जिला प्राधिकरण का स्टॉफ एवं जेल स्टॉफ उपस्थित था।
इसे भी पढे - ग्राम पंचायत मानसिंग पुरा, खुड़गांव, सुरानी, अमोना सहित अन्य ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर
Comments
Post a Comment