उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कक्षाएं शुरू
भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कक्षाएं शुरू की गई। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि कक्षा आठवीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा द्वारा विशेष कक्षाएं लगाई जा रही है। राजेश स्वर्णकार, कविता वर्मा ,मोहन मालवीय एवं अनिल मालवीय के द्वारा बच्चों को गणित, हिंदी, अंग्रेजी ,सामान्य विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल तरीके से समझाएं जा रहे हैं।
इसे भी पढे - जिला जेल में आयोजित हुआ विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम
बच्चों की प्रति सप्ताह मॉडल पेपर के द्वारा टेस्ट भी लिया जा रहा है ताकि वह अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। जन शिक्षक आतिश कनासिया ने बताया कि इस प्रकार के नवाचार से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होता है और वह श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। महेश सोनी ने बताया कि पिछले वर्षों से इस प्रकार की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने दी।
Comments
Post a Comment