प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मुझे मिला रसोई गैस कनेक्शन- श्रीमती रानी विश्वकर्मा

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का हृदय से धन्यवाद 


भारत सागर न्यूज/देवास - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से हम गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिल रही है। इस सुविधा से अब हमारा जीवन सरल हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हम बहनों को दी गई इस सुविधा के लिए मैं तथा हम सभी बहनें उनका हृदय आभार व्यक्त करती हैं। उक्त बातें देवास निवासी श्रीमती रानी विश्वकर्मा ने कही।



हितग्राही श्रीमती रानी विश्वकर्मा ने बताया कि पहले उनके घर पर गैस कनेक्शन नहीं था तो उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वे बताती हैं कि रसोई गैस कनेक्शन न होने के कारण वे चुल्हे पर खाना बनाती थी, जिससे समय भी बहुत लगता था। चुल्हें के धुएं के कारण उनका घर पूरा काला हो जाता था तथा धुएं के कारण आंखों में भी तकलीफ होने लग गई। चुल्हे पर खाने बनाने में आधा दिन बीत जाता था। 



लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हम महिलाओं की पीढ़ा को समझा और हमारे लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की। इस योजना के प्रारंभ होने से हमें रसोई गैस कनेक्शन मिला। जिससे हमारा जीवन और सरल और सुविधा जनक हो गया है तथा गैस कनेक्शन के मिलने से हमारी सारी तकलीफें दूर हो गई है। हमारी तकलीफों को दूर करने के लिए मैं और हम जैसी सभी बहनें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में