“विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी का सीधा-संवाद
कृषि विज्ञान केंद्र देवास में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संवाद कार्यक्रम को देखा व सुना गया
भारत सागर न्यूज/देवास - “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्रों में किसानों एवं हितग्राहियों से सीधा-संवाद किया गया और उन्होंने कृषकों को मोदी की गारंटी वाली संकल्प यात्रा के बारे में बताया। जिसके तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास में कृषक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष कुमार द्वारा कृषक एवं कृषक महिलाओं को “विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया और इस कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली रथ यात्रा संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
तत्पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण कृषकों को केन्द्र पर दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों व हितग्राहियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के एस भार्गव, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ निशिथ गुप्ता, डॉ लक्ष्मी, श्रीमती नीरजा पटेल, श्रीमती अंकिता पांडेय एवं डॉ सविता कुमारी उपस्थित रहे। साथ ही लगभग 100 कृषक एवं कृषक महिलाओं व छात्राओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन प्रसार वैज्ञानिक श्रीमती अंकिता पाण्डेय द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. महेंद्र सिंह द्वारा प्रकट किया गया।
Comments
Post a Comment