लम्बे संघर्ष के बाद कोटवारों की वर्दी व वेतन वृद्धि मांग पूरी, कोटवारों ने नर्मदा घाट पर भजन संध्या व भण्डारा कर मनाई खुशी
भारत सागर न्यूज/देवास। लम्बे समय से वेतन वृद्धि एवं वर्दी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे कोटवारों की मांग को मप्र सरकार ने पूरा कर दिया है। जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि मांग पूर्ण होने से प्रदेश सहित जिलेभर के कोटवारों में हर्ष व्याप्त है। मप्र कोटवार संघ के बेनर तले तहसील अध्यक्ष रवि बचनारिया की अध्यक्षता में देवास जिले के कोटवारों ने नेमावर स्थित माँ नर्मदा के तट पर भजन संध्या एवं महाप्रसादी (भण्डारा) आयोजित किया। जिसमें जिले सहित प्रदेशभर के कोटवारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपनी इस जीत का श्रेय माँ नर्मदा जी को दिया।
प्रदेश के कोटवार विगत वर्षो से मांग कर रहे थे, जिस पर सरकार ने सोच विचार कर पूरा किया। कोटवारों की अब भी कुछ मांग जैसे उनकी काम की प्राथमिकता को देखते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने आदि शेष है। कोटवारों को उम्मीद है कि माँ नर्मदा की कृपा से सरकार प्रदेश के कोटवारों के बेहतर भविष्य के लिए विचार करके सम्मानजन वेतन देगी। साथ ही मप्र सरकार ने जो नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के कोटवारों के पद समाप्त किए है उन्हें यथावत रखने के आदेश देगी। इस अवसर पर तहसील सचिव कय्युम खां, तहसील उपाध्यक्ष मनमोहन जोशी, जिला उपाध्यक्ष विजयसिंह देवड़ा, मदलाल पवार, जिला सचिव संतोष शर्मा, जिला महामंत्री प्रेमनारायण जाट सहित बड़ी संख्या में कोटवारों ने उपस्थित होकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाया।
इसे भी पढे - शिव महापुराण कथा से पूर्व निकली शोभायात्रा, भारत माता चौराहा पर करणी सेना परिवार ने किया स्वागत
Comments
Post a Comment