जिले में शांतिपूर्ण मतगणना के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से शांति पूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न हुआ।
इसे भी पढे - देवास जिले में ‘’विश्व एड्स दिवस’’ पर जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित
कलेक्टर गुप्ता ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment