श्रमिकों, ट्रक ड्राइवरों व हेल्परों को एचआईवी/एड्स, एस.टी.आई. व टी.बी. के बारे मे दी जानकारी


भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी, माइग्रेंट/ट्रकर परियोजना देवास द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़े कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस प्रथम चरण में अमृत पार्क बालगढ़ रोड पर हर घर जागरूक घर थीम के अंतर्गत घर-घर जाकर पम्पलेट बांटकर एचआईवी/एड्स, एस.टी.आई. व टी.बी. के बारे में विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय चरण में बायपास पर ट्रक ड्रायवर व हेल्परों को रेड रिबन लगाकर व पेम्प्लेट्स बाटकर जागरूक किया। तृतीय चरण में बालाजी फास्फेट लिमिटेड कंपनी परिसर में एचआईवी/एड्स एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाइटिस के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ।






जिसमे सय्यद तस्कीन अली ने उपस्थित श्रमिकों को संस्था द्वारा चलाए जा रहे विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एचआईवी/एड्स एस.टी.आई., टी.बी. व हेपेटाइटिस क्या हैं। यह किन कारणों से फैलता हैं व इससे कैसे बचा जा सकता हैं। इस बारे में समाधान बताया। सभी को रेड रिबन लगाकर व हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर करवाया जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजना किया गया।





जिसमे डॉक्टरों  के माध्यम से नि:शुल्क परामर्श और एचआईी, वीडीआरएल और हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई। विश्व एड्स दिवस का चतुर्थ दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमे कंपनी एचआर रिजवान सर ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम होते रहना चाहिए। जिससे समाज जागरूक हों। इस अवसर पर कंपनी वर्कर और संस्था  के आशीष सोनी, मुकेश राठौर, फिरोज, अजय, इम्तियाज, माजिद सुफियान उपस्थित थे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में