शहर में 8 करोड़ की लागत से सड़कों एवं नालियों का होगा निर्माण
- मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में होंगे विकास कार्य
- निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने दिए निर्देश
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में लगभग 8 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण होगा, नालियां बनेंगी। हमने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भोपाल पहुंचाया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। कायाकल्प योजना के तहत भी निर्माण कार्य हो रहे हैं। जर्जर सड़कों का कायाकल्प हो रहा है।
महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने नगर निगम की लोक निर्माण शाखा के इंजीनियरों की बैठक में जानकारी देते हुए कहा, कि शहर का सुनियोजित तरीके से विकास हम सभी की जिम्मेदारी है। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता के पूर्व जो टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं और जिसके अंतर्गत कार्यादेश जारी हो चुका है, उन ठेकेदारों को सूचना पत्र देकर कार्य प्रारंभ करवाए।
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने निर्देश दिए, कि जिन कार्यों के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं तथा जिनके अनुबंध नहीं हुए हैं, उनसे अनुबंध करवाते हुए कार्य प्रारंभ करवाए। शहर का सुनियोजित तरीके से विकास हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में महापौर ने कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों को लेकर भी निर्देश दिए। कायाकल्प योजना अंतर्गत शहर के अलग-अलग हिस्सों में डामरीकरण, सीसी रोड के निर्माण हुए हैं। शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए। कायाकल्प के द्वितीय चरण में पांच करोड़ की लागत से डामरीकृत 16 सड़कें एवं 12 सीसी रोड का निर्माण होना है। इनके अनुबंध शीघ्र कर काम प्रारंभ करवाने के निर्देश भी महापौर ने दिए।
विकास के लिए कृत संकल्पित-
बैठक में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा, कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में हम शहर के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। करोड़ों की लागत से शहर में विकास कार्य हो रहे हैं। इन विकास कार्यों ने शहरवासियों के जीवन को सुगम बनाया है। सड़कों एवं नालियों के निर्माण सहित अन्य विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्यों का यह क्रम लगातार चलता रहेगा। बैठक में लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री श्यामसुंदर रघुवंशी, चंदन सोनी, सब इंजीनियर अनीता ठाकुर, विमलेश सिंह, भूमिका जैन, पीयूष जायसवाल आदि इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित थे।
वार्डों का होगा कायाकल्प, सड़कों एवं नालियों का होगा निर्माण-
मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत चतुर्थ चरण में लगभग 8 करोड़ की लागत से 19 सड़कों एवं 8 नालियाें का निर्माण होगा। वार्ड क्रमांक 2 में न्यू देवास सेक्टर एबीसीडी एवं जमना नगर में 93 लाख 12 हजार की लागत से सीसी राेड, वार्ड 2 के न्यू देवास सेक्टर एबीसीडी एवं जमना नगर में 38 लाख 45 हजार की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण, वार्ड क्रमांक सात के अन्नपूर्णा नगर में 62 लाख 91 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण, वार्ड क्रमांक पांच में बायपास से कंचनपुर बस्ती तक 44 लाख 19 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण, वार्ड क्रमांक एक तलाई मोहल्ला रोड पर 38 लाख 42 हजार की लागत से सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 20 में फारूख नगर रोड पर 32 लाख 22 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण, वार्ड आठ में हिना पैलेस कॉलोनी में मंदिर से स्कूल तक 30 लाख 99 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण, वार्ड 35 के वारसी नगर एवं जोया नगर में 27 लाख 39 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण, वार्ड 43 के बालगढ़ मल्टी रोड से हनुमान मंदिर से बायपास तक 29 लाख 27 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण, वार्ड 41 की परमानंद कॉलोनी में 23 लाख 40 हजार की लागत से सीसी रोड के निर्माण होंगे। इनके अतिरिक्त अन्य वार्डों में भी सीसी रोड एवं नाली निर्माण किए जाएंगे।
इसे भी पढे - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से पीड़िता ने लगाई कलेक्टर से गुहार
Comments
Post a Comment