पूर्व विधायक वर्मा ने देवनारायण समिति बुदासा को दी 60 हजार रुपए की नगद राशि दान
भौरासा निप्र/चेतन यादव - पूर्व मंत्री व सोनकच्छ क्षेत्र के पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा ग्राम बुदासा में राजेंद्र सिंह सेधव के गृह निवास पहुंचे यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक वर्मा द्वारा ग्राम बुधासा की देवनारायण निर्माण समिति को 60 हजार रुपए नगद राशि दी गई।
इस अवसर पर उनके साथ देवास जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, देवास जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कप्तान, सोनकच्छ जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर, बुदासा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह सेंधव, बाबूलाल सेंधव, राजेंद्र सेंधव बाबा, दिलीप सिंह, मोडसिंह, पूनमचंद पाटीदार, अर्जुन सिंह, सुमेरसिंह, दिनेश चौहान आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment